
अयोध्या, 30 सितंबर 2025:
रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद की शुद्धता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की जांच में बजरंगबली को चढ़ाए जाने वाले दसी घी से बने बेसन के लड्डू मानकों पर खरे नहीं पाए गए हैं।
FSDA की ओर से लिए गए तीन नमूनों में से दो फेल हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हनुमानगढ़ी के प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर पहले ही महंत ने प्रसाद विक्रेताओं को चेताया था कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और शुद्ध घी से ही तैयार किए जाएं। इसके लिए प्रति किलो कीमत भी 450 से 500 रुपये तय की गई थी। इसके बावजूद शुद्धता पर सवाल उठने से श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि अयोध्या आने वाले लगभग 99% श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करते हैं। राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाने पर रोक है, लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी में भक्त परंपरागत रूप से अपनी श्रद्धा अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं।
इसी दौरान अयोध्या धाम की एक दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में फेल पाया गया है, जिससे शहर में खाद्य सामग्री की शुद्धता को लेकर और भी सवाल उठ रहे हैं।