
अयोध्या,11 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पलट प्रवाह की भीड़ से अयोध्या जूझ रही है। रोजाना लाखों लोग पहुंचकर रामलला व हनुमान गढ़ी के दर्शन कर रहे हैं। भारी भीड़ व मंगलवार को माघी पूर्णिमा पर भीड़ और बढ़ने की आशंका से एक बार फिर अयोध्याधाम क्षेत्र के स्कूलों में डीएम ने मंगलवार से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
माघी पूर्णिमा से पहले अलर्ट हुआ प्रशासन
महाकुंभ के शुभारंभ के बाद से ही श्रद्धालु अयोध्या की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। भारी संख्या में पुलिस व अन्य फोर्स व्यवस्था संभालने में लगी है। वहीं अयोध्या आने वाले सभी रास्तों पर भी बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन की मदद से ट्रैफिक संभाला जा रहा है। भीड़ का आलम ये है कि रामपथ को पार करना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को माघी पूर्णिमा के दिन भीड़ और बढ़ेगी इसलिए प्रशासन और भी अलर्ट है।
प्री प्राइमरी से इंटर तक सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
भीड़ से छात्रों को होने वाली परेशानियों को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह इससे पहले भी एहतियातन स्कूलों में अवकाश घोषित कर चुके हैं लेकिन अब और भीड़ बढ़ने के कारण एक बार फिर से छुट्टी घोषित की है। उन्होंने अयोध्याधाम परिक्षेत्र में प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूलों में 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित किया है। ये आदेश सरकारी व निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। डीएम ने कहा कि स्कूलों में कोई शिक्षण कार्य नहीं होगा। इस दौरान बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा तय समय के अनुसार ही कराई जाएंगी।