इटावा,7 जनवरी 2025
इटावा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसमें से दो गोलियां वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन मलिक को लगी, एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में और दूसरी गोली उनके हाथ में लगकर निकल गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था।
बदमाश के पास से अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। घटना के बाद फील्ड यूनिट ने घटना स्थल पर जांच की। SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की थी, और जैसे ही बदमाश ने फायरिंग शुरू की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया और थाना प्रभारी का इलाज भी जिला अस्पताल में किया गया।