लखनऊ : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कांग्रेस महिला विंग का प्रदर्शन, केस दर्ज करने की मांग

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 7 जनवरी 2025 :

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए मंगलवार को कांग्रेस महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने यूपी के लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बिधूड़ी के बयान को बताया भाजपा का चरित्र

कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के बारे में अमर्यादित बयान उनकी कुंठित और स्त्री विरोधी मानसिकता का परिणाम है। असल में भाजपा के तमाम नेताओं द्वारा समय-समय पर देश की आधी आबादी के लिए इस तरह के घटिया बयान दिये जाते रहे हैं। यही भाजपा का वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरा है। रमेश बिधूड़ी के बयान से पूरे देश के कांग्रेसजनों में रोष है। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला।

दिल्ली में जनसभा के दौरान की थी प्रियंका पर टिप्पणी

मालूम हो कि दिल्ली चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर शेयर किया। रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *