National

आम श्रद्धालु 25 नवंबर को न पहुंचे अयोध्या, बंद रहेंगे रामलला के दर्शन… 26 को VIP दर्शन पर रोक

पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराकर देंगे मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश, राज्यपाल, सीएम योगी सहित देश की कई प्रमुख हस्तियां रहेंगी उपस्थित

अयोध्या, 15 नवंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या में 25 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराकर मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश देंगे। इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित देश की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

आयोजन को लेकर बढ़ी सुरक्षा व व्यवस्थाओं के मद्देनजर 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने वीडियो संदेश के माध्यम से श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ध्वजारोहण के दिन दर्शन के लिए न आएं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दोपहर तक चलेगा। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों को मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे। इसमें तीन घंटे से अधिक समय लग सकता है।

ध्वजारोहण के अगले दिन 26 नवंबर को VIP (विशिष्ट व सुगम पास) दर्शन भी स्थगित रहेंगे। हालांकि सामान्य दर्शन उस दिन बिना किसी अवरोध के जारी रहेगा। यह निर्णय ट्रस्ट और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया है।

विशिष्ट अतिथियों के लिए खास ‘पीला आमंत्रण कार्ड’

​राम मंदिर ट्रस्ट ने ध्वजारोहण समारोह के विशिष्ट अतिथियों के लिए एक विशेष और विस्तृत ‘पीला आमंत्रण कार्ड’ जारी किया है। यह चार पन्नों के कार्ड पर भव्य समारोह की सूचना देने के साथ सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण विवरण भी छपा है। पहले जारी हुए सफेद आमंत्रण पत्र से अलग पीले रंग का कार्ड विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button