Uttar Pradesh

विमान हादसे में अयोध्या का अक्षत भी जख्मी… मेस में कर रहा था लंच, बेटे से मिला परिवार

अयोध्या, 13 जून 2025:

यूपी के अयोध्या जिले में रहने वाला युवक अक्षत अहमदाबाद के विमान हादसे में जख्मी हुआ है। वो हादसे के समय मेस में लंच कर रहा था तभी हॉस्टल की इमारत पर विमान गिर गया। जानकारी पाकर पिता व परिवार के अन्य सदस्य अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।

अहमदाबाद में कर रहा एमबीबीएस की पढ़ाई

अयोध्या में भीखापुर स्थित मिथिला सदन में रहने वाले राजेश जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार करते हैं। उनके बेटे अक्षत जायसवाल ने अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए दाखिला लिया था। उसके कोर्स का प्रथम वर्ष चल रहा है। गुरुवार की दोपहर वो अन्य छात्रों के साथ हॉस्टल के मेस में मौजूद था। लंच चल रहा था तभी जोरदार धमाका हुआ। सौभाग्य से अक्षत के हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं हैं।

पिता ने घर वालों को बताया- हालत खतरे से बाहर

हादसे के बारे में जानकर पूरा परिवार व पड़ोसी सहमे हुए थे। उसके घायल होने की सूचना पाकर पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। पड़ोसियों का कहना है कि विमान हादसे की खबरें और दृश्य दिमाग से नहीं हटते। भारी तबाही और मौतों से सबके दिल दहल गए हैं। रामलला ने उनके अक्षत को बचा लिया। पिता ने अहमदाबाद पहुंचकर घर वालों को बताया कि अक्षत की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button