
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 नवंबर 2024:
लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट ने देव दीपावली पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल 110 विमानों से 16 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस हफ्ते 9 से 15 नवंबर तक एयरपोर्ट पर 242 विमान लैंड और 242 टेकऑफ हुए। इसमें 32 उड़ानें नॉन शेड्यूल थीं। औसतन एयरपोर्ट पर 40 विमान का आगमन और 40 विमान प्रस्थान करते हैं। 80 विमान से औसतन 10 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है।

देव दीपावली पर 15 नवंबर को 15 उड़ानें अतिरिक्त रहीं। मतलब 55 विमान का आगमन और 55 विमान का प्रस्थान हुआ। 16 हजार से अधिक यात्रियों ने आवाजाही की। जबकि 14 अगस्त को 78 उड़ानों से 14 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई थी। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वांचल के यात्रियों की आवाजाही के लिए रिंग रोड और एक्सप्रेसवे काफी सहूलियत भरा है।

काशी की आभा और सौंदर्य को निहारने के लिए देश भर से सैलानियों का समूह पहुंचा
देव दीपावली के अवसर पर काशी में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दक्षिण भारत से आने वाले सैलानियों के चलते विमानन कंपनियों ने रूट पर विमानों की संख्या और फेरे बढ़ा दिए। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू से यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की गयी। टूर ऑपरेटर सदन यादव ने बताया कि इस देव दीपावली पर जितने भी पर्यटक आए वो अयोध्या और प्रयाग भी गए। कनेक्टिविटी बेहतर होने से हवाई यात्रियों का रुझान काशी की ओर ज्यादा रहा ।

काशी की आभा और सौंदर्य को निहारने के लिए देश भर के कोने-कोने से सैलानियों का समूह आया था । विमान से आए काशी और सड़क मार्ग से गए अयोध्या की यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई । इस बार देव दीपावली की सुंदरता और आध्यात्मिकता को देखने के लिए देश भर से लोग काशी आए। काशी की गंगा आरती, घाटों की सुंदरता, और मंदिरों की भव्यता को देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे।







