NationalStateUttar Pradesh

बहराइच : 9 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश

बहराइच, 25 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने नौ वर्षीय बालिका पिंकी पर हमला कर उसे नोचकर मार डाला। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

खेत में कुत्तों ने किया हमला, मौके पर तोड़ा दम

ग्राम पंचायत मटेही कलां निवासी राजेंद्र कुमार की बेटी पिंकी सोमवार शाम खेत की ओर गई थी। इसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। पिंकी ने चीखते हुए बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते उसे खींचकर खेत में ले गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिंकी की जान जा चुकी थी। कुत्तों ने उसके शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला था।

परिवार में मातम, सबसे छोटी और लाडली थी पिंकी

पिंकी कक्षा तीन की छात्रा थी। वह अपने दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटी और परिवार की लाडली थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी मातम का माहौल है।

ग्रामीणों की मांग, चलाएं कुत्तों को पकड़ने का अभियान

इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार नानपारा अंबिका चौधरी और थानाध्यक्ष खैरीघाट मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि कुत्तों के मुंह में खून लग गया है, जिससे अन्य बच्चों पर भी हमले का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासन ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button