प्रॉपर्टी को लेकर बसपा के पूर्व सांसद की पत्नी-बेटे में जंग, मां ने लगाया टार्चर का आरोप

thehohalla
thehohalla

वाराणसी, 2 सितंबर

सुल्तानपुर के बसपा के पूर्व सांसद जयभद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह को अपने ही बेटों से खतरा है। उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटों और बहुओं से जान का खतरा है।

वृद्ध महिला का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने बेटों और उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके बेटे और उनकी पत्नियां प्रापर्टी को अपने नाम करवाने के लिए प्रताड़ित करते हैं। वहीं पीड़ित महिला ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। जयभद्र सिंह बसपा के टिकट पर 1999 में सुल्तानपुर से सांसद चुने गए थे। इसी साल जनवरी में उनका निधन हो गया था।

आशा सिंह ने शिकायत में बताया है कि पति जयभद्र सिंह के निधन के बाद संपत्ति को लेकर बड़े बेटों की नीयत खराब हो गई। पिछली 22 मई को दो बड़े पुत्र रविभद्र सिंह, मणिभद्र सिंह, बहुएं सुमन सिंह, सुप्रिया सिंह, मणिभद्र सिंह का साढ़ू टैगोर नगर (अर्दलीबाजार) के भुवनेश्वर नगर कॉलोनी निवासी मार्तंड सिंह, सरोज सिंह, रणबीर सिंह आदि पहड़िया के अशोक विहार कॉलोनी स्थित घर में घुस आये। सभी कुछ कागजात पर दस्तखत कराना चाहते थे। इसके लिए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

आशा सिंह के अनुसार डायल 112 पर फोन करने पर पुलिस आई लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत की। बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत की शरण ली। अदालत के आदेश पर सारनाथ थाने में मारपीट, जान से मारने की धमकी, रंगदारी आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया।

आशा सिंह छोटे पुत्र शशिभद्र सिंह के साथ रहती हैं। आशा सिंह का आरोप है कि दोनों पुत्रों ने अकबरपुर स्थित उनके कारोबार पर भी कब्जा कर लिया है। उनके पति जयभद्र सिंह की संपत्ति पर दोनों बड़े पुत्रों का कोई अधिकार नहीं है।

पूर्व सांसद के लड़कों ने मां पर ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों गबन का लगाया आरोप

यूपी से बसपा के पूर्व सांसद जय भद्र सिंह का परिवार प्रॉपर्टी के झगड़े को लेकर आमने सामने है। जय भद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह पर उनके बड़े बेटे द्वारा ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़े का 25 करोड़ का आरोप लगाया गया है। जिसमे ट्रस्ट के नाम पर बने पेट्रोल पम्प से आने वाली लागत का अलग से खाता बनाकर आशा देवी द्वारा क्रय किया जा रहा था इसके विरोध में उनके बेटे द्वारा आरोप लगाया गया है कि ट्रस्ट के नाम बने अकाउंट से अलग अकाउंट बनाकर पैसे का लेनदेन किया जा रहा है जिसमें 25 करोड रुपए का घोटाला अभी तक किया गया है जिसके शिकायत मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से की गई है जिसकी जांच चल रही है तो वही दी गई है जिसकी जांच चल रही है फिलहाल सियासी परिवार पैसे को लेकर आमने-सामने है एक तरफ यहां बेटा अपनी मां पर अलग अकाउंट बनाकर फर्जी पड़ा करने का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मां भी बेटे पर धमकी देने सहित कई आरोप लगाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *