इम्फाल, 2 सितंबर
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है।गोलीबारी औऱ बम के हमलों से मणिपुर दहल रहा है।इस बार कुकी उग्रवादियों ने मेइतेई गांव पर ड्रोन से बम बरसाए हैं । ताजा हिंसा में यह सबसे चौंकाने वाला ट्रेंड माना जा रहा है।
उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से निचले इलाके कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को निशाना बनाया और पहले अंधाधुंध गोलीबारी की उसके बाद ड्रोन से जबरदस्त बम बरसाए। अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई और लोग खुद की जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशते देखे गए। हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो सुरक्षाकर्मियों समेत 9 अन्य घायल हो गए।
कुकी उग्रवादियों के हमले में मेइतेई गांव कोत्रुक जलकर खाक हो गया है वहीं पुलिस की माने तो उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और कडांगबांड घाटी के निचले इलाकों को शिकार बनाया। अचानक हुए इस हमले की वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। गोलीबारी में घायल 9 लोगों में से 5 को गोली लगी है जबकि बाकी को बम के छर्रे लगे हैं। हालात को स्थिर करने के लिए राज्य और केंद्रीय इकाइयों सहित सुरक्षाबल क्षेत्र में तैनात की किये गए हैं। वहीं राज्य सरकार ने कोत्रुक के निहत्थे ग्रामीणों पर हमले की कड़ी निंदा की है।