NationalUttar Pradesh

बहराइच : सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर इस साल नहीं सजेगा मेला… ये है वजह

लखनऊ, 3 अप्रैल 2025:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी (गाजी मियां) की दरगाह पर इस वर्ष परंपरागत मेला नहीं लगेगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार होगा जब सैकड़ों वर्षों से लगने वाला यह मेला स्थगित किया गया है।

प्रशासन ने अनुमति देने से किया इनकार

सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और सीओ सिटी पहुप सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर मेले को अनुमति न देने की पुष्टि की। दरगाह प्रबंध समिति ने मेले के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा और सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर आयोजन को मंजूरी नहीं दी गई।

प्रशासन का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी बड़े आयोजन में कानून-व्यवस्था को लेकर खतरा बढ़ सकता है।

लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट में भी यह सिफारिश की गई है कि देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए मेले जैसे बड़े आयोजनों से बचा जाए। रिपोर्ट में मेले में संभावित विरोध प्रदर्शनों की आशंका जताई गई है।

गौरतलब है कि यह मेला हर साल 15 मई से 15 जून तक लगता था, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या शामिल होते थे। इस बार प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमति न देने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button