“शिवपाल यादव का सख्त संदेश: ‘लाल स्याही से नाम लिख लें, सरकार बनने पर करेंगे हिसाब'”

mahi rajput
mahi rajput

अंबेडकरनगर,23 अक्टूबर 2024

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी बेईमानी करता है, तो सपा के नेता और कार्यकर्ता उसका नाम लाल स्याही से लिख लें। उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार बनेगी, तो सबका हिसाब होगा।”

शिवपाल यादव अंबेडकरनगर में कटेहरी उपचुनाव के दौरान पहुंचे और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। हत्याएं बढ़ रही हैं और योगी सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है।

शिवपाल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर भरोसा जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग जब तारीख तय करेगा, तब समाजवादी पार्टी ही जीत हासिल करेगी। उन्होंने बहराइच की घटना को बीजेपी द्वारा की गई हिंसा बताया और कहा कि खुद बीजेपी विधायक ने पार्टी के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।

शिवपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि धमकी देना समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र धमकियों से नहीं चलता और 2022 के चुनाव से पहले अब्बास अंसारी की धमकियों का नतीजा भी सबके सामने है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *