
बहराइच, 26 सितंबर 2025 :
यूपी के बहराइच जिले की पयागपुर तहसील स्थित पटिहाट चौराहे के पास प्रशासन ने एक अवैध मदरसे पर धावा बोला। संचालकों ने टीम को दाखिल होने से रोकने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। पड़ताल में संचालक मदरसे की मान्यता के अभिलेख नहीं दिखा सके। वहीं अंदर बने बाथरूम में लगभग 40 छात्राओं को छिपा दिया। सभी छात्राओं का ब्यौरा दर्ज कर अभिभावकों को सूचना दी गई।
बताया गया कि पयागपुर तहसील की एसडीएम अश्वनी पांडेय अपनी टीम के साथ मदरसा पहुंचीं, यहां मदरसा संचालकों ने टीम को प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। टीम के लोग सख्ती बरतने पर अंदर दाखिल हुए। जांच के दौरान संचालक खलील पंजीकरण और मान्यता संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। स्थिति स्पष्ट न होने पर टीम ने मामला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पड़ताल करने के निर्देश दिए।
छापेमारी में करीब 9 से 15 वर्ष की उम्र की 40 नाबालिग लड़कियां मिलीं। जिनमें स्थानीय इलाकों के साथ-साथ श्रावस्ती व गोंडा की छात्राएं भी शामिल थीं। कई लड़कियां बाथरूम में छिपी हुई पाई गईं, जिसे देखकर टीम हैरान रह गई। एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी,और महिला कांस्टेबल ने मौके पर आकर सभी लड़कियों के नाम और पते नोट किए। उन लड़कियों को उनके अभिभावकों को सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। स्थानीय लोग भी अचरज में हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि इतनी संख्या में लड़कियां इस मदरसे में रहती हैं। प्रशासन ने मदरसे को बंद करने और संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।






