
बहराइच, 30 सितंबर 2025:
बहराइच जिले के कैसरगंज वन रेंज में सोमवार की रात भेड़िये ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हुए। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से हमला किया, साथ ही एसडीओ की गाड़ी भी तोड़ दी।
बता दें कैसरगंज वन रेंज में सक्रिय भेड़िये अब तक कई लोग शिकार हो चुके हैं। हालात इस कदर बिगड़ रहे थे कि सीएम खुद कुछ दिन पूर्व यहां आए और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर मानव-वन्य जीव संघर्ष से पीड़ित ग्राम वासियों से संवाद विषयक कार्यक्रम में उन्होंने वन विभाग के अफसरों से कहा था कि भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश करें। कामयाबी न मिले तो उन्हें शूट कर दें। बताया गया कि इसके बाद वन विभाग ने एक भेड़िये को मार गिराया था। अब ताजी घटना के बाद एक बार फिर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है।
घटना कैसरगंज वन रेज के मंझारा तौकली गांव में बीती रात हुई। यहां गांव के बाहर सो रहे 75 वर्षीय खेदन और उनकी पत्नी को भेड़िये ने निशाना बनाया। सुबह तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिवारजन खेत में गए और उन्हें मृत अवस्था में पाया। भेड़िये ने दोनों के शरीर के ऊपरी हिस्से को खा लिया था। हमले में मीना देवी, धनपतिया और सेबरी भी घायल हुए। सूचना मिलने पर एसडीओ राशिद जमील के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें लाठी-डंडा लेकर दौड़ा दिया। टीम को गांव में घुसने नहीं दिया गया। डीएफओ रामसिंह यादव ने बताया कि दो लोगों की मौत भेड़िये के हमले में हुई है। दो दिन पहले नर भेड़िये के मारे जाने के बाद ग्रामीणों में राहत देखी गई थी, लेकिन इस घटना ने इलाके में फिर से आक्रोश फैला दिया है।