
लखनऊ, 27 मई 2025:
यूपी की राजधानी में ज्येष्ठ महीने के तीसरे बड़ा मंगल पर महावीर हनुमान के मंदिरों में आस्था का सैलाब दिखाई दिया। सुबह से रात तक मंदिर जय बजरंग बली के जयकारों से गूंजते रहे। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने सैकड़ों भंडारों का आयोजन किया और व्यंजन बांटकर पुण्य बटोरा।
हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ हुआ, मंदिरों में लगीं रहीं कतारें
ज्येष्ठ माह के मंगलवारों को बड़ा मंगल के रूप में मनाए जाने की परंपरा अवध क्षेत्र में उत्सव के रूप में दिखाई देती है। इसे पूजा अर्चना के साथ जनसेवा के पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़ा मंगल पर लखनऊ में अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ अमीनाबाद व हनुमान सेतु के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगीं रहीं। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ किया गया। मंदिरों की खास सजावट की गई। इस दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ हनुमान सेतु व अमीनाबाद के मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
हनुमान जी को पहनाए गए सोने के मुकुट, विशेष श्रृंगार कर सिंदूर अभिषेक किया
अलीगंज के पुराना हनुमान मंदिर में हनुमान जी को सोने का मुकुट पहनाया गया। विशेष हवन, झांकी और विशाल भंडारे के बीच श्रद्धालु पूजा अर्चना करते रहे। गुलाचीन हनुमान मंदिर में भी विशेष साज सज्जा की गईं। इसी तरह हनुमान सेतु मंदिर में भी बजरंगबली को सोने का मुकुट धारण कराया गया। सुंदरकांड पाठ के साथ मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया। हनुमत धाम मंदिर को पीले और भगवा रंग के फूलों से सजाया गया। हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में विशेष ‘सिंदूर अभिषेक’ कर ‘राम रक्षा स्तोत्र’ का पाठ किया गया।
डिप्टी सीएम ने की पूजा अर्चना, मंत्री ने किया प्रसाद वितरण
इस बार भी लोगों ने भंडारों के जरिए प्रसाद वितरण में कोई कसर नहीं छोड़ी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया। कैसरबाग के चाइना बाजार स्थित प्रेस क्लब लखनऊ द्वारा आयोजित भंडारे में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल में प्रसाद वितरित किया। वहीं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने भी भंडारे का आयोजन किया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। वहीं घुसड़िया चौराहे पर विराम खण्ड की महिलाओं ने भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान प्रसाद के रूप में ठंडा शर्बत, पूड़ी-सब्जी, कढ़ी व छोला चावल हलवा मठ्ठा, खीर आदि का वितरण होता रहा।