Barabanki City

बाराबंकी: सूफी संत के मेले में सांस्कृतिक मंच से गूंजे भजन व मानस की चौपाइयां

बाराबंकी, 12 अक्टूबर 2025 :

यूपी के बाराबंकी जिले में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की स्मृति में चल रहे मेले का सांस्कृतिक मंच मानस सम्मेलन का साक्षी बना। भक्ति, संगीत और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भजन गायक पंडित प्रेम प्रकाश दुबे ने रामचरित मानस की चौपाइयों और भजनों से आस्था का माहौल जगा दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दुबे ने गणेश वंदना से की। इसके बाद उन्होंने “मंगल भवन अमंगल हारी” की प्रस्तुति दी। उन्होंने “हनुमान चालीसा”, “बम बम भोले” और “सीताराम दरस रस बरसे” जैसे भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। श्रोता भाव-विभोर होकर तालियां बजाते रहे। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा ने कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में एकरूपता और सौहार्द के प्रतीक हैं। यही संदेश सूफी संत ने भी दिया था, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि देवा मेला धार्मिक सौहार्द, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है, जहाँ हर विचार और आस्था का समान रूप से सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं प्रशासनिक सदस्य यूपी पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल लखनऊ योगेश्वर राम मिश्र भी उपस्थित रहे। मानस कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष संदीप सिन्हा और संयोजक व सचिव दिनेश पाण्डेय सहित सदस्यों एवं एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी ने अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button