बाराबंकी, 4 नवंबर 2025:
नगर कोतवाली के ठीक बाहर से एक सिपाही की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह चौंकाने वाली वारदात 31 अक्टूबर की रात की है, जब पुलिसकर्मी ने अपनी बाइक कोतवाली के बाहर खड़ी की थी। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली की सिटी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही गर्जन सिंह उस दिन एक दिन का अवकाश लेकर बाहर गए थे। उन्होंने अपनी सफेद अपाचे बाइक (UP32JF1064) को हनुमान मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे खड़ी की थी। सिपाही 2 नवंबर को ड्यूटी पर लौटे तो उनकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में 31 अक्टूबर की रात करीब 11:38 बजे तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दिखाई दिए।
पीड़ित सिपाही ने नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि मंदिर के पास से एक बाइक चोरी हुई है, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
				
					





