
बाराबंकी, 11मई 2025:
यूपी के बाराबंकी जिले में शादी का मंडप छोड़कर प्रेमी के साथ जान देने वाली बेटी से परिवार इस कदर नाराज हुआ कि शव लेने से भी इंकार कर दिया। 72 घण्टे तक लाश मर्च्युरी में रखी रही। आखिरकार युवती का लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मंडप से भागकर प्रेमी संग लगाई थी फांसी
मामला मसौली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती शिल्पा गांव के ही भानुप्रताप से प्रेम करती थी। उसके साथ शादी भी करना चाहती थी लेकिन परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। शादी के दिन सात मई को सजे हुए मंडप से शिल्पा गायब हो गई। इसके बाद गांव के बाहर ही शिल्पा और भानुप्रताप के शव लटके मिले। पुलिस ने सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे का शव परिवार ने लिया, युवती का पिता राजी नहीं हुआ, 72 घण्टे मर्च्युरी में रखा रहा शव
दूसरे दिन शवों को परिवार को सौंपने की बात आई तो भानुप्रताप का शव परिवार ने ले लिया और अंतिम संस्कार कर दिया। इधर शिल्पा के पिता राजबहादुर ने शव लेने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि बेटी उसी समय मर गई जब वो मंडप से भागी थी। कानूनन पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवा दिया और 72 घन्टे तक परिजनों का इंतजार किया। परिवार व किसी रिश्तेदार तक के न आने पर शिल्पा का लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कराई गई। कुछ समाजसेवियों की मदद से पुलिस ने शहर के कमरियाघाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।






