
बाराबंकी, 22 जुलाई 2025:
सावन के पावन माह में बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर शिवभक्ति में डूबा नजर आ रहा है। मंगलवार को भी श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। भोलेनाथ के भक्तों पर प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला।

डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने हेलीकॉप्टर से मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण करते हुए श्रद्धालुओं पर गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर ने मंदिर के ऊपर तीन चक्कर लगाए और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पुष्पवर्षा की गई।
तेज धूप के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहे। कई भक्तों ने इस अनुपम दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला नेता, एसडीएम, सीओ सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।






