संदीप वर्मा
बाराबंकी, 4 जनवरी 2026:
बाराबंकी पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन तलाशने की मुहिम जारी है जिले में दर्ज शिकायतों के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में करीब 25 लाख रुपये कीमत के 133 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस की सर्विलांस सेल और सभी थानों की संयुक्त टीमों को मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को एसपी ने कहा था। इसी क्रम में सीईआईआर पोर्टल के जरिए तकनीकी जांच और ट्रैकिंग कर इन मोबाइलों को अलग-अलग जगहों से खोज निकाला गया।

रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बरामद किए गए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। मोबाइल स्वामियों ने इस पहल के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में बिना देर किए नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं या सीधे सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें।






