Barabanki City

बाराबंकी ठिठुरा : सीजन की सबसे कड़ाके की ठंड दर्ज… पारा तीन डिग्री पर पहुंचा

गलन बढ़ने से अलाव से सटे रहे लोग, रेन बसेरों का लिया सहारा, घने कोहरे में भी पुलिस लाइन में हुई परेड

बाराबंकी, 2 जनवरी 2026:

राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में इस सीजन की यूपी में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई। गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पूरा जिला ठिठुर उठा। घना कोहरा और सर्द हवाओं के चलते सुबह के समय गलन काफी तेज रही और जनजीवन प्रभावित हुआ।

WhatsApp Image 2026-01-02 at 11.40.49 AM

सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले मजदूर, दूध विक्रेता और अन्य लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। सड़कों पर कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही। दोपहर में धूप निकलने से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही फिर से गलन बढ़ गई और ठंड का असर दोबारा महसूस किया जाने लगा।

मौसम विभाग के मुताबिक यह इस सीजन की सबसे बड़ी तापमान गिरावट है। वहीं, ठंड के अगले दिन की सुबह भी कोहरे की चादर में लिपटी रही। कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में नियमित परेड आयोजित की गई। घने कोहरे से ढंके परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक पहुंचे और जवानों की सलामी ली। https://thehohalla.com/up-government-has-ordered-schools-close-until-january-1/ 

WhatsApp Image 2026-01-02 at 11.40.50 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button