Uttar Pradesh

बाराबंकी : भारी बारिश में चलती बस पर गिरा पेड़, तीन शिक्षिकाओं व ड्राइवर समेत पांच की मौत

बाराबंकी, 8 अगस्त 2025 :

यूपी के बाराबंकी जिले में यात्रियों को लेकर हैदरगढ़ जा रही बस पर हरख क्षेत्र में भारी भरकम पेड़ धराशायी हो गया। छत समेत बस का अगला हिस्सा तहस-नहस हो गया। इस हादसे में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन शिक्षिका व एक शिक्षा मित्र बस चालक शामिल हैं। सभी मृतकों को परिवहन विभाग ने 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

बताया गया कि बाराबंकी जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन से लगभग 10:30 बजे परिवहन निगम की अनुबंधित बस (UP41 AT7033) सवारियों को लेकर हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस पर क्षमता से अधिक लगभग 60 यात्री सवार थे। बस रवाना होने से पहले ही तेज बारिश हो रही थी। बस बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख क्षेत्र में राजाबाजार से गुजर रही थी।

इसी दौरान सड़क किनारे लगा एक गूलर का पेड़ भारी बारिश के कारण अचानक बस पर गिर गया। पेड़ गिरने पर बस का अगला हिस्सा छत समेत तहस-नहस हो गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के लोग घायल यात्रियों की मदद में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जेसीबी व रस्सों की मदद से पेड़ हटवाया। करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से भेजा।

वहीं छह घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें पांच यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शवों की पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना देने का काम कर रही है। एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है। बताया गया कि हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी संबंधित ट्रेनिंग चल रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए शिक्षक जा रहे थे, जो बस के आगे के हिस्से में बैठे थे। इसमें शिक्षा मेहरोत्रा शिक्षा मित्र थीं बाकी तीन अन्य महिला शिक्षिका थीं। इनके अलावा बस चालक शुकुल बाजार अमेठी निवासी संतोष ने भी दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button