Barabanki City

बाराबंकी : इश्क में दीवानी पत्नी ने प्रेमी को दी सुपारी…रची साजिश, बेटे ने दिया पुलिस को ये सुराग

बाराबंकी, 16 अक्टूबर 2025:

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने पति की हत्या के लिए प्रेमी को सुपारी दी, और दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दे डाला। पत्नी ने बेहद चालाकी से इसे सड़क हादसा बता दिया लेकिन मासूम बेटे ने पुलिस को ‘क्लू’ दिया तो राजफाश हो गया और पत्नी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा ददेरा गांव में रहने वाले हनुमंतलाल उर्फ हनोमान गौतम (35 वर्ष) का शव ताहिरपुर मोड़ के पास गत 14 अक्टूबर को मिला था। भाई रामशंकर ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। लाश की स्थित संदिग्ध लग रही। पुलिस पत्नी पूजा द्वारा बताई गई सड़क हादसे की कहानी पर यकीन नहीं कर पा रही थी।

जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि हनुमंत लाल का पत्नी पूजा से आए दिन विवाद होता रहता था। घरेलू कलह के बीच पूजा का अपने ही परिवार के भतीजे कमलेश से अवैध संबंध बन गया। जब पति को इसकी भनक लगी तो झगड़े बढ़ने लगे और पत्नी ने तय कर लिया कि अब इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर है। पूजा ने उसे अपने पति को मारने के लिए एक लाख रुपये देने का लालच दिया। लालच में आकर लखनऊ चिनहट की अपट्रान चौकी क्षेत्र में रहने वाले कमलेश ने यह खतरनाक खेल खेलने की हामी भर दी।

गत 13 अक्टूबर की रात पूजा अपने पति और बच्चों के साथ लखनऊ डालीगंज स्थित मायके से लौटकर बाराबंकी आई। यहां से देवा शरीफ मेला जाने का प्लान बनाया। मेला घूमकर वापस लौटते समय ताहीरपुर मोड़ के पास कमलेश ने ई-रिक्शा रोका और हनुमंतलाल के सिर पर सरिया से वार किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

हत्या के बाद पूजा ने परिजनों और पुलिस को सड़क हादसे की झूठी कहानी सुनाकर गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने साथ रहे मासूम बेटे को दुलार पुचकार कर पूछा तो उसने बताया कि मेरे पापा को मारा। इसके बाद स्वाट व सर्विलांस टीम की जांच और मोबाइल डेटा ने पूरे राज़ से पर्दा उठा दिया। इसके बाद पूजा और उसके प्रेमी कमलेश को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button