Uttar Pradesh

बरेली में बवाल: ‘आई लव मुहम्मद’ पर ज्ञापन देने जुटी भीड़…रोकने पर पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

बरेली, 26 सितंबर 2025 :

यूपी के बरेली जिले में शुक्रवार को “आई लव मुहम्मद” मामले को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के आवाहन पर जुटी भीड़ को रोकने पर बवाल खड़ा हो गया। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया गया आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हालांकि हालात काबू में बताए गए हैं।

बताया गया कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार को आई लव मुहम्मद मामले को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने लोगों से इस्लामियां मैदान पर जुटने की अपील की थी। पुलिस गुरुवार से ही अलर्ट थी। शुक्रवार को नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इस्लामियां ग्राउंड पर एकत्रित होने लगे। जिले में धारा 163 लागू होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान इस्लामियां ग्राउंड के आसपास खलील स्कूल, नौमहला मस्जिद और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा।

इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति काबू में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। घटनास्थल पर डीआईजी अजय साहनी समेत वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे। उधर, श्यामगंज चौराहे पर भी भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के बाद स्थिति पर काबू पा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button