Uttar Pradesh

बरेली बवाल : साजिश के आरोपी मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 2000 पर केस, इंटरनेट सेवा बंद

बरेली, 27 सितंबर 2025:

यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मौलाना को हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बताया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को शहर के कोतवाली, बारादरी, किला, प्रेमनगर और कैंट थाना क्षेत्र में पथराव और फायरिंग हुई थी। इस दौरान 22 पुलिसकर्मी घायल हुए। अब तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई और करीब 2,000 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने 39 लोगों को चिह्नित कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, खाली कारतूस और पेट्रोल से भरी बोतलें बरामद हुईं। जांच में सामने आया है कि यह हिंसा अचानक नहीं बल्कि पहले से रची गई साजिश का नतीजा थी। पुलिस का कहना है कि सात दिन पहले से माहौल बिगाड़ने की तैयारी की जा रही थी।

डीआईजी अजय कुमार साहनी के मुताबिक भड़काऊ संदेश व्हाट्सएप ग्रुप्स पर फैलाए गए और लोगों को उकसाकर हिंसा के लिए इकट्ठा किया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ, हालात को देखते हुए बरेली में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button