Uttar Pradesh

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व धमाके से कांपी धरती…तेल खोज रही कंपनी पर भड़के विधायक

बहराइच, 9 जून 2025:

यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार को स्मारक के लोकार्पण समारोह में सीएम का आगमन प्रस्तावित है। इससे पूर्व हरदी थाना क्षेत्र में जोरदार विस्फोट हुआ। धरती कांपी तो आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। धमाके की वजह खोजी गई तो पता चला कि मंत्रालय की अनुमति लेकर एक निजी कम्पनी जमीन के नीचे डीजल पेट्रोल खोज रही है। मौके पर भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने इसे सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताकर सख्त एतराज हुआ। इसके बाद पुलिस ने काम रोककर पूछताछ शुरू की है।

हरदी के सिंकदरपुर में चार दफा हुए विस्फ़ोट

बता दें ब्लॉक चित्तौरा क्षेत्र में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण समारोह मंगलवार को तय है। इस कार्यक्रम में सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीएम-एसपी लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी कार्यक्रम स्थल से दूर हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हुआ। एक के बाद एक चार धमाकों से जमीन हिल गई और सैकड़ों ग्रामीण सिहर गए। ये सभी आवाज की दिशा में भागे।

कम्पनी के प्रतिनिधि ने कहा, मंत्रालय से ली अनुमति प्रशासन से नहीं, खोज रहे थे गैस व तेल

लाठी डंडा लिए ग्रामीण खेत तक आये तो देखा लगभग 40 लोग पहले से जमा है। उनके पास कई उपकरण व बैग देखे गए। अचरज में पड़े ग्रामीणों में से किसी ने महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को खबर दी। विधायक आए तो पुलिस भी आ गई । पूछताछ में खेत मे मौजूद लोगों ने बताया कि वो एक निजी कम्पनी के लोग है। खुद को अल्फा जियो कम्पनी का मैनेजर बताने वाले कुलदीप ने कहा कि उन्हें भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से अनुमति मिली है। वो लोग प्राकृतिक गैस पेट्रोल व डीजल की खोज कर रहे हैं।

विधायक सुरेश्वर सिंह बोले…सीएम सुरक्षा से खिलवाड़, पुलिस ने काम रोका, विस्फोटक जब्त

इस पर विधायक सुरेश्वर सिंह ने सख्त एतराज करते हुए कहा कि सीएम के आगमन से पहले प्रशासन को खबर नहीं है और यहां जमीन के नीचे धमाके किये जा रहे हैं। ये सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यहां ये भी पता चला कि कम्पनी के लोगों ने अपनी खोजबीन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली। फिलहाल लापरवाही उजागर होने पर पुलिस व प्रशासन के अफसर बैकफुट पर आ गए। यहां कम्पनी के लोगों से करीब 90 किलो विस्फोटक जब्त कर काम रोक दिया गया। पुलिस कम्पनी के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button