
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 अप्रैल 2025:
श्री काशी विश्वनाथ धाम में पावन रामनवमी पर्व से एक दिन पूर्व अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। रविवार को विशेष आयोजन संग पाठ का समापन होगा।
हवन यज्ञ व कलश पूजा से होगा नवरात्रि का समापन
राम नवमी के इस पवित्र अवसर पर अखंड रामायण पाठ के समापन के साथ ही एक और विशेष आयोजन होगा। प्रथम नवरात्रि से मंदिर चौक में स्थापित कलश पूजा का समापन भी इसी दिन हवन यज्ञ के साथ संपन्न होगा। यह हवन यज्ञ माँ दुर्गा और भगवान श्रीराम दोनों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा का प्रतीक होगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह चरम पर होगा, जब वे हवन की पवित्र अग्नि में आहुति डालकर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे।