नई दिल्ली, 07 जुलाई 2025:
सप्ताह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी रही, जहां सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई। सुबह पांच बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर में तेज़ हो गई। दक्षिण और पूर्वी दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 07 जुलाई के लिए दिल्ली समेत कई इलाकों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
केवल दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 07 और 08 जुलाई को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है।
पूर्वोत्तर राज्यों – असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 07 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत के कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में 07 से 10 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना है।
ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने 07 से 10 जुलाई तक तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।
आईएमडी ने लोगों को जलभराव, बिजली गिरने, तेज हवाओं और भूस्खलन जैसी आपदाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर जाने वालों को मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही सफर की योजना बनाने की हिदायत दी गई है।