अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 जुलाई 2025:
सावन के पवित्र महीने में काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धाम परिसर में अस्थायी अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
इस वर्ष 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएंगी, जो 24 घंटे तीन शिफ्टों में सेवाएं देंगी।
इसके साथ ही जिला और मंडलीय अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। वहां अतिरिक्त बेड आरक्षित किए जाएंगे और जरूरी दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने भी कहा है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। काशी विश्वनाथ धाम में अस्थायी अस्पताल के साथ-साथ चार स्वास्थ्य टीमें लगातार कार्यरत रहेंगी, ताकि हर भक्त को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मालूम हो कि सावन के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए काशी पहुंचते हैं। इस बार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पहले से ही रणनीति तैयार की गई है।