मथुरा,16 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पत्रकार वीर नारायण शर्मा के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में भुरा पहलवान नाम का शख्स न केवल पत्रकार को पीटते हुए दिख रहा है, बल्कि उससे अपने पैर छूने के लिए भी मजबूर करता है। घटना गोवर्द्धन थाना क्षेत्र की है, जहां भूरा पहलवान और उसके साथियो ने वीर नारायण को घेरकर थप्पड बरसाए और अपशब्द कहे। पत्रकार का फोन भी छीन लिया गया। आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं केस दर्ज किया और आरोपी पर कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वह थाना प्रभारी का परिचित है।
आरोप है कि थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने पहले कार्रवाई से आनाकानी की, लेकिन पत्रकारों के दबाव के बाद वीर नारायण के फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भूरा पहलवान को गिरफ्तार किया। वीर नारायण का कहना है कि थाना प्रभारी आरोपी से मिले हुए हैं, जिस कारण भूरे पहलवान पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसी वजह से कोर्ट ने उसे जल्द जमानत दे दी।