Uttar Pradesh

अयोध्या में भूटान के पीएम का शानदार स्वागत… रामलला के दर्शन कर आरती उतारी

अयोध्या, 5 सितंबर 2025 :

यूपी की रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार की सुबह भूटान देश के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगवानी में भूटान के पीएम ने रामलला की आरती उतारी व दर्शन-पूजन किया।

किसी विदेशी प्रधानमंत्री के पहली दफा रामलला के दर्शन के लिए आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से रेड कार्पेट स्वागत का इंतजाम किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री परिवार व स्टॉफ के दस सदस्यों का एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत के खास इंतजाम किए गए थे। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा यह ऐतिहासिक अवसर भारत और भूटान के बीच सुदृढ़ होते सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक है। प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर आगंतुकों का स्वागत करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

एयरपोर्ट से भूटान के पीएम श्री रामलला मंदिर के लिए रवाना हुए। भूटान के प्रधानमंत्री ने राम लला का दर्शन पूजन किया और भाव विभोर होकर आरती उतारी। उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। वो करीब एक घंटे 40 मिनट तक राम मंदिर परिसर में रहे। यहां दर्शन पूजन कर उन्होंने हनुमान गढ़ी व अन्य प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उनके आगमन पर पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहीं। उनके सम्मान में होटल रामायण में विशेष भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार और केंद्र के मंत्री भी शामिल हुए। दर्शन-पूजन के बाद भूटान के प्रधानमंत्री दोपहर बाद अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button