National

मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा: महिला मजदूरों की जगह साड़ी पहनकर पहुंचे पुरुष

यादगीर,12 अप्रैल 2025
कर्नाटक के यादगीर जिले के मालदार गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां कुछ पुरुष मजदूरों ने साड़ी पहनकर महिलाओं के नाम पर मजदूरी कर डाली। यह घटना नाला गहरीकरण परियोजना के दौरान तब उजागर हुई जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें पुरुष साड़ी पहनकर मजदूरी करते दिखे।

जांच में पता चला कि कुल 10 मजदूरों में से 6 पुरुष और 4 महिलाएं कार्यस्थल पर मौजूद थे, जबकि रिकॉर्ड में केवल महिलाओं के नाम थे। यानी, महिलाओं की गैरमौजूदगी में पुरुषों ने ही उनका रूप धरकर मजदूरी की और हाजिरी लगवाई।

जिला पंचायत अधिकारी लावेश ओराडिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये हेराफेरी एक ‘बेयरफुट टेक्नीशियन’ वीरेश द्वारा की गई थी, जो पंचायत विभाग के साथ अनुबंध पर कार्यरत था। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक किसी मजदूर को भुगतान नहीं किया गया है।

जांच में यह भी सामने आया कि ‘नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर’ का दुरुपयोग कर फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। मजदूरों की फर्जी तस्वीरें अपलोड की गईं जिससे असली महिला मजदूरों की जगह पुरुषों को उपस्थिति में दर्शाया गया।

पंचायत विकास अधिकारी चन्नबसवा ने खुद को इस फर्जीवाड़े से अलग बताया और कहा कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अनुबंध कर्मी को सस्पेंड कर दिया।

इस घटना से नाराज महिला मजदूरों ने इसे अपने अधिकारों और मेहनत का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह केवल योजना का दुरुपयोग नहीं, बल्कि महिला सम्मान के साथ धोखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button