लखनऊ, 5 जनवरी 2026:
यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। सीएम योगी के निर्देश पर राज्य सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती-2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन वर्ष का शिथिलीकरण देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इससे आयु सीमा के कारण वंचित रह रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर मिलेगा।
सीधी भर्ती-2025 के तहत कुल 32,679 पदों को भरा जाना है। शासनादेश के अनुसार यह आयु शिथिलीकरण सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को एक बार के लिए प्रदान किया जाएगा। इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन के लिए महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) तथा जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) जैसे पद शामिल हैं।

सरकार ने यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के प्रावधानों के तहत लिया है। यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के क्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है। इससे उन अभ्यर्थियों को लाभ होगा जो कोविड काल या अन्य कारणों से समय पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे।
विशेषज्ञों के अनुसार आयु सीमा में यह एकमुश्त छूट पुलिस बल में योग्य और अनुभवी युवाओं की भागीदारी बढ़ाएगी। साथ ही इससे भर्ती प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी और चयन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। अभ्यर्थियों में इस निर्णय को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
राज्य सरकार का कहना है कि युवाओं को न्यायसंगत अवसर देना और रोजगार के अधिक विकल्प उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा शिथिलीकरण का यह कदम न केवल लाखों युवाओं की उम्मीदों को नई दिशा देगा बल्कि यह भी संकेत करता है कि सरकार भर्ती प्रक्रियाओं को अधिक समावेशी और संवेदनशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।






