
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 16 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है, और इसे रोकने के लिए हर हिंदू परिवार में कम से कम तीन बच्चों का होना जरूरी है।
डॉ. तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
इसके साथ ही, डॉ. तोगड़िया ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी महाकुंभ में भाग लेने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संस्था की ओर से लाखों श्रद्धालुओं को चाय और कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान रोजाना आठ से दस हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
डॉ. तोगड़िया ने हिंदू समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए कहा कि संस्था का लक्ष्य न केवल धार्मिक आस्थाओं को मजबूत करना है, बल्कि हर जरूरतमंद की मदद करना भी है।