
बक्सर, 16 फरवरी 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे और करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनके स्वागत में जिला अतिथि गृह के बाहर सड़क पर प्रशासन की ओर से सैकड़ों गमले रखे गए थे। हालांकि, उनके जाते ही नजारा बदल गया। स्थानीय लोग फूलों के गमले लूटते नजर आए। इससे पहले कि सरकारी कर्मचारी स्थिति को समझ पाते, लोग सारे गमले लूटकर भाग गए। अब, इस असामान्य लूट का वीडियो वायरल हो गया है।
श्री कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा करने तथा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए बक्सर समाहरणालय का दौरा किया।
इससे पहले आज उन्होंने केशोपुर में लंबे समय से लंबित बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना 15 वर्षों से अधर में लटकी हुई थी।
उन्होंने चौसा प्रखंड में निकृष पंप नहर का रिमोट से उद्घाटन किया, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया, बक्सर के रामरेखाघाट पर लाइट एंड साउंड शो भवन का शुभारंभ किया तथा बक्सर गोलंबर पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित विश्वामित्र टूरिस्ट होटल का शिलान्यास किया।





