शराब पीकर घर आए, आंखों से दिखना बंद हो गया’: दरभंगा में मौत के बाद परिजनों का बयान

mahi rajput
mahi rajput

दरभंगा,29 अक्टूबर 2024

बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल तारा टोल निवासी छोटे सहनी (66 वर्ष) की तबीयत बीती शाम बिगड़ गई। उन्हें अचानक आंखों से दिखाई देना बंद हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया।

यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। बेंता थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक के बच्चे से लिखवाया कि उनकी मौत जहर खाने से हुई है, इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

छोटे सहनी (66), जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल तारा टोल निवासी थे और किसानी कर जीवनयापन करते थे, की तबीयत रविवार को दिन के तीन बजे अचानक बिगड़ गई। उनकी हालत बिगड़ने के बाद मुंह से लार निकलने लगी और आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। परिजन उन्हें तत्काल सिंहवाड़ा पीएचसी ले गए, जहां से उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जहरीला पदार्थ सेवन करने की आशंका के तहत शव को जब्त कर लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, और मृतक का बिसरा सैंपल भी निकाला गया है। परिजनों का कहना है कि छोटे सहनी की मौत शराब पीने के कारण हुई है।

डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में मृतक बुजुर्ग छोटे सहनी के परिवार वाले बिलखते हुए नजर आए। रोते-रोते घरवालों ने पुलिस पर जबरन बयान दर्ज कराने का आरोप लगाया। मृतक के दामाद रामबाबू सहनी ने कहा कि मेरे ससुर की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को जहरीला पदार्थ सेवन के तहत दर्ज किया है। पूरे गांव में छोटे सहनी की शराब पीने की आदत के बारे में सब जानते हैं।

परिजनों ने पुलिस पर दबाव डालकर बयान लेने का आरोप लगाया। रामबाबू सहनी ने बताया कि रविवार को छोटे सहनी खेत से शराब के नशे में धुत्त होकर घर लौटे थे, और उनका शरीर लड़खड़ा रहा था। घर आते ही उन्होंने सीने में जलन की शिकायत की, और कुछ ही देर में आंखों से दिखना बंद हो गया। परिवार वालों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

रामबाबू ने बताया कि छोटे सहनी आदतन शराबी थे, और यह पूरे गांव को पता है। हालांकि, पुलिस उनकी बात नहीं मान रही और उनकी मौत को जहरीला पदार्थ खाने से जोड़कर मामले से पल्ला झाड़ रही है।इस मामले पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच स्थानीय थाना की पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि किसी कीटनाशक दवा खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *