Bihar

Bihar: भागलपुर में पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम, NDA नेत्रियों में गजब का उत्साह

भागलपुर, 23 फरवरी, 2025

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में विशाल किसान जनसभा को सम्बोधित करेंगे। एनडीए के नेताओं-नेत्रियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने को लेकर ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, पिछले कई दिनों से आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। किसान सम्मान सभा से पहले एनडीए की नेत्रियों ने भागलपुर शहरी क्षेत्र में एनडीए की नेत्रियों ने दुकानों प्रतिष्ठानों में व घर घर जाकर पिला अक्षत देकर आमंत्रण पत्र दिया कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर महिला नेत्रियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी कल किसानों को सम्बोधित करेंगे देश भर के 9 करोड़ किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 19 वीं क़िस्त भेजेंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी यह सभा एनडीए के लिए नेताओ व समर्थको के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है ऐसे में कार्यक्रम को सफल बनाने के लगातार एनडीए कार्यकर्ता खासकर भाजपा कार्यकर्ता ताबड़तोड़ महेनत करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button