बिहार, 24 अक्टूबर 2024
दरअसल राज्य में दारूबंदी के बाद कथित तौर पर शराब के सेवन के बाद हो रही मौतों पर राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू पर हमला किया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जदयू का मतलब जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध होता है जैसे जे से जहां डी से दारू और यू से अनलिमिटेड उपलब्ध होता है। बिहार में कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां शराब ना हो उपलब्ध है। यह हाल बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद की है। लोग जहरीली शराब से मौत के गले लगा रहे हैं। आंख की रोशनी जा रही है और बिहार के शासक चुपचाप सत्ता संरक्षित अवैध शराब के कारोबार को फलने फूलने दे रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। शराब घोटाला होता रहा है लेकिन शराब माफियाओं पर नकेल नहीं कसी गई। कुछ साल पहले जब जदयू के अधिकारी को पकड़ा गया था तो वहां सुपरिंटेंडेंट को ही बदल दिया गया। हाल ही में जदयू के कई प्रभावकारी लोग पकड़े गए। शराब का कारोबार फल फूल रहा है। इसे बिहार में बिकवाने वाला कौन है? शराब से बिहार की जनता बर्बाद हो रही है और जदयू इसके लिए पूरी तरीके से जिम्मेदार है। वही इसपर जदूय ने किया पलटवार
राजद के आरोप पर छूटते ही जदयू ने पलटवार किया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नामकरण करते हैं तो तबाह हो जाएंगे। इतिहास गवाह है कि नामकरण से राजनीति में फजीहत हुई है। अगर अच्छा नाम सुनना सुनना पसंद करते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल का अर्थ राष्ट्रीय जहरीला दल है। इसने समाज में जाति, धर्म, अपराध, हत्या की फिरौती के लिए जहर डाला है। आपके यहां भ्रष्टाचार के कुल शिरोमणि आते हैं।