National

बिहार चुनाव में UP के CM की एंट्री : जनसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ, राजद और कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

​पटना, 16 अक्टूबर 2025:

​बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है। चुनावी समर में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी धमाकेदार एंट्री हुई। योगी आदित्यनाथ दानापुर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

​सीएम योगी के भाषण की शुरुआत में ही लोगों ने “भारत माता की जय” के नारों से पूरे माहौल को देशभक्ति से गूंजा दिया। सीएम योगी ने दानापुर की ऐतिहासिक पहचान का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं उस धरती पर आया हूं जो आर्यभट्ट की जन्मभूमि है। उन्होंने अपने संबोधन में सम्राट अशोक, महात्मा बुद्ध और चाणक्य (कौटिल्य) को याद करते हुए बिहार की महान विरासत को नमन किया।

​यूपी और बिहार के संबंधों को परिभाषित करते हुए सीएम योगी ने इसे “साझी विरासत,” “एक आत्मा का संबंध,” और “एक संस्कृति का संबंध” बताया, जो भगवान राम और मां जानकी के संबंध की तरह अटूट है।
​सीएम योगी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर परिवार कल्याण का आरोप लगाया और कहा कि “हमारा परिवार आप सब लोग हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफियाओं के “जहन्नुम की यात्रा पर जाने” का जिक्र करते हुए राजद के सहयोगी सपा पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।

​उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 20 वर्षों के कार्यों की तारीफ की और 2005 से पहले के “जंगलराज और परिवारवाद” के दौर को याद दिलाया। योगी ने कहा कि उस दौरान बिहार, जो ज्ञान की भूमि था, उसे कुछ लोगों ने “अपराध और अव्यवस्था का केंद्र” बना दिया था, जिससे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 सालों में एनडीए ने बिहार को उस बदनाम छवि से बाहर निकाला है।

​सीएम योगी ने ‘डबल इंजन की सरकार’ द्वारा दिए गए विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए फिर से एनडीए को चुनने का आह्वान किया। ​उन्होंने राजद, कांग्रेस और INDI गठबंधन पर विकास की इस प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए ‘विकास बनाम गुर्गे’ की एक नई बहस शुरू करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष फर्जी मतदान करवाने और “विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट” देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए पहचान पत्र दिखाकर मतदान में भागीदारी का समर्थन करती है, जबकि विपक्ष फर्जी मतदान चाहता है।
​दानापुर के बाद सीएम योगी सहरसा पहुंचे और वहां भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button