
पटना, 14 फरवरी 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शक्ति सिंह शराबबंदी राज्य बिहार में नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इसमें वह बेहद साधारण पोशाक में और बेहद कम कपड़ों में शराब पीते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बीजेपी बिहार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आरजेडी के शक्ति सिंह को सोफे पर बैठे हुए दिखाया गया है, उन्होंने बहुत ही कम कपड़े (अंडरगारमेंट्स) पहने हुए हैं और टेबल पर गिलास में कुछ खाना और शराब रखी हुई है। कमरे में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं।”
भाजपा ने वीडियो शेयर करते हुए राजद नेता पर शराबबंदी वाले बिहार में शराब नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव की पार्टी फिलहाल विपक्ष में है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शक्ति सिंह ने पहले तो आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन बाद में कहा कि यह उनकी निजता का उल्लंघन है। शक्ति सिंह ने कहा, “यह मेरी निजता का उल्लंघन है, इसलिए मैं फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।”
2015 में शक्ति सिंह हिलसा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, हालांकि 2020 के चुनाव में वह अपनी सीट बचाने में असफल रहे। बाद में शक्ति सिंह को राजद का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया।