Bihar

बिहार : रेप पीडिता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने बेरहमी से पीटा, तेजस्वी बोले – ‘तालिबान शासन से भी बदतर’

पटना, 5 जून 2025

बिहार के गया जिले में मानवता को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बीते दिनों हुए रेप में पीड़िता की मां का इलाज करने गांव गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। अब इसी को लेकर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस भयानक मामले में सत्ताधारी नीतीश सरकार को घेरा है।The doctor who went to treat the mother of the rape victim was brutally beaten by the accused, Tejashwi shared the video and said – ‘Worse than Taliban rule’

तेजस्वी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति तालिबान राज से भी बदतर है। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन “अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, उन्हें सजा दिलाने और न्याय देने में असमर्थ हैं”। यादव ने हिंदी में लिखा, “बिहार में हालात तालिबान से भी बदतर हैं। गया जिले में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।” उन्होंने कहा, “भ्रष्ट एनडीए सरकार के 20 वर्षों में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, उन्हें सजा दिलाने और न्याय दिलाने में असमर्थ है, यही कारण है कि लोग जब चाहें कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। बिहार में अराजकता का माहौल है। मुख्यमंत्री बेहोश हैं, सरकार नशे में है। अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में व्यस्त हैं और प्रशासन अस्त-व्यस्त है।” वहीं बताया जा रहा है कि रेप के आरोपी पीड़ित परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं और केस वापस लेने के लिए परिवार को डराया-धमका जा रहा है।

आखिर क्या है मुजफ्फरपुर मामला :

बता दे कि यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 26 मई को मछली बेचने वाला एक 27 वर्षीय युवक ने 10 वर्षीय बच्ची को अपनी बातों में बहला कर खेत में ले गया। जहां पर उस युवक ने बच्ची के साथ हैवानियत की फिर युवक ने धारदार हथियार से बच्ची की गर्दन और छाती पर हमला किया और बच्ची को नग्न अवस्था फेंककर वहां से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button