बिजनौर, 28 जुलाई 2025:
यूपी के बिजनौर में जबरन धर्मांतरण कराने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद बेसहारा हुई एक महिला और उसके पांच बच्चों को हमदर्दी का झांसा देकर रवि उर्फ नसीमुद्दीन ने अपने घर में रखा और सभी का धर्मांतरण करा दिया। इसके बाद उन्हें नजरबंद कर लिया। इसका खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक राधा नामक महिला के पति बैराज रोड पर होटल चलाते थे। उनकी करीब दस साल पहले मृत्यु हो गई थी। उस दौरान होटल पर अक्सर आने-जाने वाला भरानीद्दीनपुर गांव का एक व्यक्ति अपना नाम रवि बताता था। वह खुद को जाट समुदाय का बताते हुए राधा से हमदर्दी जताने लगा। इसके बाद राधा और उसके पांच बच्चों को अपने घर ले गया। बाद में पता चला कि आरोपी का असली नाम नसीमुद्दीन है।
आरोप है कि नसीमुद्दीन ने राधा और उसके बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया। राधा का नाम बदलकर जीनत, बेटी शिवानी का नाम सानिया, हिमानी का सादमानी, करन का फैजान, अर्जुन का अरमान रख दिया गया। इतना ही नहीं एक बेटे की शादी भी एक मुस्लिम परिवार में करवा दी गई। राधा का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उनके और बच्चों के नए आधार कार्ड मुस्लिम नामों से बनवाए और उन्हें घर में नजरबंद करके रखा गया।
आरोपी ने मकान बनवाने का झांसा देकर करीब आठ लाख रुपये के आभूषण भी हड़प लिए। पिछले दिनों आरोपी घर के बाहर ताला लगाए बिना बाहर गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर राधा घर से निकल भागी और शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है।