
बहराइच, 1 मार्च 2025:
यूपी के बहराइच जिले के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक और हेलीकॉप्टर खरीदा है। शनिवार को परिवार के साथ उन्होंने इस पांच सीटर हेलीकॉप्टर का विधिवत पूजन किया। भगवा रंग के इस हेलीकॉप्टर का वीडियो और फोटो पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
7 से 8 करोड़ रुपये बताई जा रही हेलीकॉप्टर की कीमत
पूर्व सांसद पहले से ही लग्जरी एसयूवी के काफिले के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उन्होंने पहला हेलीकॉप्टर खरीदा था, और अब दूसरा हेलीकॉप्टर उनके काफिले में शामिल हो गया है। आर66 मॉडल के इस हेलीकॉप्टर की कीमत 7 से 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूर्व सांसद के निजी सचिव संजीव सिंह के मुताबिक हेलीकॉप्टर होने से अन्य प्रदेशों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले समर्थकों के कार्यक्रमों में समय से पहुंचने में आसानी होगी।
छह बार सांसद रह चुके हैं बृजभूषण शरण
बृजभूषण शरण सिंह छह बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने पांच बार भारतीय जनता पार्टी और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीता है। उनकी पत्नी केतकी सिंह भी एक बार सांसद रह चुकी हैं। वर्तमान में उनके पुत्र करण भूषण सिंह कैसरगंज से भाजपा सांसद और प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर से भाजपा विधायक हैं। बृजभूषण शरण सिंह 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हैं।







