लखनऊ, 1 नवंबर 2025:
भारतीय जनता पार्टी ने आज राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र की “मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)” विषयक प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि “SIR प्रक्रिया लोकतंत्र की असली ढाल है। इसका मकसद फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है ताकि देश का हर चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी रहे। इस प्रक्रिया से न केवल नकली मतदाताओं और घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा, बल्कि सच्चे नागरिकों के मताधिकार को और मजबूत किया जा सकेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता चुनावी शुचिता और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है।
“चाहे पंचायत चुनाव हों या निकाय, विधानसभा या लोकसभा चुनाव,उसकी मौलिक प्रणाली को स्वच्छ और सटीक बनाए रखना भाजपा का दृढ़ संकल्प है।”
कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित SIR के क्षेत्रीय, जिला और विधानसभा संयोजक व सह-संयोजक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






