
नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025
दिल्ली नगर निगम (MCD) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को हुए चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं, जबकि जयभगवान यादव को डिप्टी मेयर बनाया गया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली में बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बन गई है — केंद्र, राज्य और अब नगर निगम में भी बीजेपी का वर्चस्व हो गया है।
एमसीडी चुनाव में कुल 142 वोट डाले गए। इनमें राजा इकबाल को 133 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह को सिर्फ 8 वोटों से संतोष करना पड़ा। एक वोट को अमान्य करार दिया गया। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने नाम वापस ले लिया, जिससे जयभगवान यादव निर्विरोध चुने गए।
इससे पहले मेयर का पद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता महेश कुमार खिची के पास था। अब राजा इकबाल उनकी जगह लेंगे। राजा इकबाल सिंह पहले भी नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं और वे एमसीडी में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। भाजपा में उनका तेजी से राजनीतिक कद बढ़ा है।
मेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर काम करेंगे और जनता के लिए बिना किसी भेदभाव के निर्णय लिए जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी। अब एमसीडी में भी बीजेपी की वापसी से केजरीवाल सरकार के बचे-खुचे राजनीतिक किले को भी झटका लगा है।
राजा इकबाल सिंह अकाली दल से जुड़े परिवार से आते हैं और वे पहले अकाली दल के टिकट पर ही चुनाव लड़ते थे। 2020 में एनडीए से अकाली दल के अलग होने के बाद उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था और बाद में 2021 में बीजेपी ने उन्हें नॉर्थ एमसीडी का मेयर बना दिया था।