आदित्य मिश्र
अमेठी, 18 अप्रैल 2025:
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और एक अन्य के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद देशभर में सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को अमेठी के गौरीगंज स्थित जामो तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला फूंका।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ‘घोटाले का हिसाब दो’ जैसे पोस्टर और बैनर के साथ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल द्वारा प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और एक अन्य के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इसके बाद जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया, वहीं अब भाजपा कार्यकर्ता भी मैदान में उतर आए हैं।
गौरीगंज में हुए प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता, जिनमें अतुल सिंह और अंशू तिवारी समेत दर्जनों नेता शामिल थे, मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की कोशिशों के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने में सफलता पाई।
इस विरोध प्रदर्शन से अमेठी की राजनीति में एक बार फिर गर्मी लौट आई है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और भी सियासी हलचल की संभावना जताई जा रही है।