Lucknow City

पुलिस ने मामूली मामलों में मांगी रिश्वत…भड़के बीकेटी विधायक ने घेरा थाना…दरोगा-सिपाही नपे

प्रधान की बाइक का चालान होने के बाद उसके कागज भेजने के लिए मांगी घूस, चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद मोबाइल खोजने के लिए भी मांगी रिश्वत, जानकारी मिलने पर पीड़ितों व समर्थकों के साथ विधायक पहुंच गए थाने, देर तक चला हंगामा

सौरभ श्रीवास्तव

बक्शी का तालाब (लखनऊ), 21 नवंबर 2025:

प्रधान की बाइक का चालान होने के बाद उसके कागज भेजने और चोरी गए मोबाइल को बरामद करने के नाम पर दरोगा व सिपाही द्वारा रिश्वत मांगने का मामला तूल पकड़ गया। इसकी जानकारी होने पर भड़के बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला थाने पहुंचे और वहां डेरा डाल दिया। ये खबर पाकर महकमे में हड़कंप मच गया। डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने तत्काल दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया

बताया गया कि महिगवां हनुमंतपुर के प्रधान शंकर लाल सिंह चौहान के अनुसार उनका भतीजा अजय सिंह चौहान बाइक लेकर कुम्हरावा गया था, जिसका चालान एसआई धीरेंद्र राय ने किया था। कई दिन बीतने पर भी बाइक का कागज नहीं भेजा गया और दरोगा पैसे की मांग करने लगा। इसी तरह पहाड़पुर निवासी गनेश ने बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था। 11 नवंबर को उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। 17 नवंबर को उनके पास कॉल आई और पैसे मांगे गए।

WhatsApp Image 2025-11-21 at 11.19.33 AM
BKT MLA Takes Action as Police Demand Bribes

पीड़ितों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला को दी। इसके बाद विधायक रात में ही कार्यकर्ताओं संग थाने पहुंचे और डेरा डाल दिया। इसकी जानकारी पर डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने इंस्पेक्टर महिगवां से रिपोर्ट मांगी। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने डीसीपी को पूरा विवरण दिया, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। धरने पर विधायक के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष इटौंजा अवधेश कुमार अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि इंदारा अमित गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button