
लखनऊ, 19 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी स्थित नगर निगम दफ्तर पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने डेरा डाल दिया। भारी संख्या में महिलाओं के साथ यहां पहुंचे किसानों ने दफ्तर का घेराव कर अपनी मांगे रखीं।इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। बवाल की आशंका को लेकर मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। भाकियू ने एलान किया कि मांगे पूरी न होने तक हम डटे रहेंगे।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता नगर निगम पहुंचे तो उनके पास जनरेटर लाउडस्पीकर और राशन की बोरियां भी थीं। धरनास्थल पर हुई सभा मे समस्याएं गिनाकर एलान कर दिया कि हम ऐसे नहीं लौटेंगे। समस्याओं का हल लेकर जाएंगे।नेताओं ने कुछ दिन पूर्व ठाकुरगंज क्षेत्र में नाले में गिरकर हुई सुरेश कुमार की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई थी। परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक सदस्य की नौकरी दी जाए। घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
इसके अलावा नेताओं ने बारिश में सीवर की समस्या का जिक्र किया। कहा कि नालों की सही ढंग से सफाई नहीं हो रही है। जहां किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ है, वहां ढंग से सफाई तक नहीं की जाती है। सफाई कर्मी आते हैं और बिना सफाई किए वापस लौट जाते हैं। शिकायत के बाद स्थानीय पार्षद फोन उठाना ही बंद कर देते हैं। नगर निगम के अधिकारी सुनते नहीं हैं फिर ऐसे में क्या किया जाए।






