सीतापुर, 13 दिसंबर 2025:
सीतापुर जिले के महोली तहसील क्षेत्र में कंबल वितरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जरूरतमंदों को कंबल न बांटे जाने से नाराज भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी एसडीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा पर भड़क गए। विधायक ने जिलाधिकारी राजा गणपति आर. को फोन कर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात तक कह दी और तीखी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इनको खींचकर मारूंगा इस पर एफआईआर करा दीजिये।
दरअसल, गुरुवार सुबह महोली स्थित कृषक इंटर कॉलेज में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां करीब एक हजार जरूरतमंदों को कंबल बांटे जाने थे। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में खड़े थे। शाम करीब चार बजे विधायक शशांक त्रिवेदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और प्रतीकात्मक रूप से 24 लोगों को कंबल वितरित किए।
विधायक के जाने के बाद एसडीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा ने मौजूद लोगों से कहा कि शेष कंबल सभासद, ग्राम प्रधान और लेखपालों के माध्यम से घर-घर वितरित किए जाएंगे। यह सुनते ही मौके पर मौजूद लोग नाराज हो गए। आरोप है कि इसके बाद कंबल लादकर बाहर भेज दिए गए, जबकि जरूरतमंद सुबह से इंतजार कर रहे थे।
इसकी शिकायत जब सभासदों और ग्राम प्रधानों ने विधायक से की तो वे तुरंत दोबारा कॉलेज पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि उन्हें कंबल नहीं दिए जा रहे हैं और अगले दिन आने को कहा जा रहा है। यह सुनकर विधायक का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने डीएम को फोन कर एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस पर एफआईआर कराइये मैं इनको खींचकर मारूंगा इनके दिमाग खराब हो गए हैं।
शाम करीब पांच बजे जब एसडीएम मौके पर पहुंचे तो विधायक ने उन्हें व्यवस्था और व्यवहार को लेकर जमकर फटकार लगाई। विधायक ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों को तत्काल कंबल वितरित किए जाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद खाली हाथ न लौटे।
भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने कहा कि एक हजार कंबल बांटे जाने थे, लेकिन उनके जाने के बाद वितरण रोक दिया गया। सूचना मिलने पर वे लौटे और कंबल बंटवाए गए। वहीं एसडीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि 350 लोगों को कंबल देने का लक्ष्य था, लेकिन भीड़ अपेक्षा से अधिक आ गई, जिससे अव्यवस्था हुई। उन्होंने बताया कि कुल 600 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए और कुछ गलतफहमियों के कारण विवाद की स्थिति बनी।






