
प्रतापगढ़, 22 जुलाई 2025:
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी स्थित रजिस्ट्री आफिस में ब्लॉक प्रमुख ने दबंगई दिखाते हुए दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बचाव में भागने पर दोनों सड़क तक आ गए तो वहां भी फायर किया गया। आसपास दहशत फैलने से दुकानें बंद हो गईं। दोनों जमीन का बैनामा कराने रजिस्ट्री आफिस आए थे। बताया गया कि ब्लॉक प्रमुख बैनामा होने पर रंगदारी मांग रहा था। इसी विवाद में हमला किया गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। फ़िलहाल ब्लाक प्रमुख के घर पर छापा मारकर वाहन जब्त किए गए हैं। रंगदारी मांगने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन उसने इसे हल्के में लिया और वारदात हो गई। ।
बताया गया कि अकारीपुर में रहने वाले बृजेश तिवारी ने नारंगपुर के एक प्लाट का बैनामा जमीन मालिक जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी औराईन से कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पट्टी आए थे। उनके साथ चांदा निवासी रिश्तेदार आदित्य मिश्रा व अरुण मिश्र भी थे। बैनामा लिखने का काम चल रहा था। इसी बीच दो वाहनों से कई समर्थकों के साथ पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह सीधे ऑफिस के अंदर आये और बैनामा करने वालों से कहासुनी शुरू कर दी।
इस दौरान प्रमुख व एक समर्थक ने पिस्टल निकाल ली। भगदड़ मची तो प्रमुख व साथियों ने बैनामा करने वालों को दौड़ा लिया। ऑफिस के सामने रोड पर आकर भिड़ गए। प्रमुख ने गोली चला दी। गोली आदित्य मिश्रा व अरुण मिश्र को लगी। दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। इसके बाद प्रमुख ने जमीन मालिक जगन्नाथ विश्वकर्मा को अपनी गाड़ी में लादा व भाग गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी फुटेज में प्रमुख को पिस्टल थामे गोली चलाते देखा गया है। पुलिस की दो टीमों ने प्रमुख के घर दबिश दी। वाहन थाने ले आई। एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों को पहचान करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगवा किए गए व्यक्ति को तलाशा जा रहा है। उसके घर पर ताला बंद मिला है।






